दीक्षा ठाकुर। मंडी
पुरषोत्तम और उसके दो भतीजों ओम प्रकाश और मुकेश के 16 कमरों के दो मंजिला मकान में गैस सिलिंडर में आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया।
मंडी जिले की सिराज घाटी के जंजैहली के मझाखल गांव में भीषण अग्निकांड से एक मकान जलकर राख हो गया जबकि साथ में एक अन्य मकान को आग लग गई थी लेकिन उस पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की गाड़ियां और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने पहुंचे। वारदात के दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल रहा।
आग का कारण गैस सिलिंडर का फटना बताया जा रहा है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एसडीएम थुनाग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मझाखल गांव में पुरषोत्तम और उसके दो भतीजों ओम प्रकाश और मुकेश के 16 कमरों के दो मंजिला मकान में गैस सिलिंडर में आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया।
ये भी पड़े: दो एनआईटी छात्र एक साल को सस्पेंड; जमानत पर हुए थे रिहा, नशे के साथ पकड़े गए थे बीटेक के स्टूडेंट्स