100 मीटर नीचे हाईवे पर गिरी गाड़ी, दो महिलाओं की माैत, दो घायल
पोल खोल न्यूज़ | किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की पूह खंड की स्पीलो-कानम सड़क पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक सहित दो घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना पूह से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर चार लोग स्पीलो से कानम की ओर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 9:30 बजे जैसे ही पिकअप बीआरओ कैंप के नजदीक पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी संपर्क सड़क से करीब 100 मीटर नीचे एनएच पांच पर जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस थाना पूह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हादसे के मृतकों और घायलों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बसंती (45), निवासी बिहार की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला नोरबू जांगमो (61) गांव स्पीलो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, पीएचसी स्कीबा में महिला को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: काजा में चार दिवसीय आइस हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 14 टीमें ले रही हिस्सा
वहीं हादसे में वाहन चालक एवं मालिक पवन कुमार नेगी (65) और उसका बड़ा भाई पूरण छेरिंग (75), गांव स्पीलो गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएचसी स्कीबा में प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ले जाया गया। यहां से दोनों को रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की पुष्टि करते हुए एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि पूह खंड में सड़क हादसा पेश आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को रिकांगपिओ अस्पताल में उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों के शव पीएचसी स्कीबा में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उधर, कार्यवाहक एडीएम पूह एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ. शशांक गुप्ता ने मृतकों के परिजनों 25-25 हजार रुपये व घायलों को फौरी राहत के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये की राशि जारी की गई है।