हिमाचल में आज बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे ने बढ़ाई ठंड
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में वीरवार को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 21 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और अन्य क्षेत्रों में शीतलहर से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मंगलवार रात को छह स्थानों में रात का पारा माइनस में दर्ज हुआ। वीरवार को सुबह मैदानी इलाकों में हलकी बारिश दर्ज की गयी।
बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। तीन दिन बाद अटल टनल रोहतांग से बस सेवा शुरू हो गई है। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 पर भी निगम की बस घियागी के बजाय सोझा तक भेजी गई। इससे बाह्य सराज के लोगों को 10 किलोमीटर पैदल चलने से राहत मिली। अब उन्हें पांच किमी पैदल सफर करना होगा। प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से मौसम के करवट बदलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:महाकुंभ के लिए ऊना से कल चलेगी विशेष ट्रेन, आठ दिन में एसी और स्लीपर कोच पैक
वहीं, निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा। वीरवार को भी इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 21 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
17, 18, 19 और 20 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी व शिमला जिले के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। अगले 3-4 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।