
बारी पंचायत को मिला एक और गौरव, पंचायत हुई टीबी मुक्त; हमीरपुर में एसडीएम ने किया सम्मानित
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
ग्राम पंचायत बारी के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया। जिसमें ग्राम पंचायत बारी को टीबी मुक्त पंचायत का अवार्ड मिला। एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह ने पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर को यह अवॉर्ड प्रदान किया। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश रत्तू भी मौजूद रहे। इससे पहले लिंग अनुपात के साथ ही कई अन्य सम्मान भी पंचायत को मिल चुके हैं। पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने इसके लिए सभी पंचायत वासियों को बधाई दी है, जिनके सहयोग से निरंतर पंचायत आगे बढ़ रही है ।
ये भी पढ़ें :Himachal Statehood Day : 54 साल में हिमाचल प्रदेश ने चढ़े कई पायदान, उतार-चढ़ाव से भरा रहा सफर
उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं को भी इसके लिए बधाई दी है। जिनके संयुक्त प्रयासों से पंचायत टीवी मुक्त घोषित हुई है। उन्होंने बताया कि पंचायत को आगामी समय में भी टीबी मुक्त रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे ।