
टौणीदेवी के चारों अनुभागों में 28 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
विद्युत उपकेंद्र टौणी देवी में उपकरणों के आवश्यक निरीक्षण के चलते 28 जनवरी को विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें:अब 30 जनवरी तक खुलेगी टौणी देवी -टपरे सड़क, लोगों को मिलेगी राहत