
-
Budget 2025 Live: बजट में सरकार का बड़ा एलान, 12 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
-
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने 1.7 करोड़ किसानों के फायदे के लिए पिटारा खोला, नया आयकर कानून आएगा
-
Budget 2025 Live: कैबिनेट की बजट को मंजूरी, थोड़ी देर में लोकसभा में होगा पेश
-
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण किया शुरू किया, विपक्ष ने शुरू किया हंगामा
पोल खोल न्यूज़ डेस्क
मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वीं बार बजट पेश कर इतिहास रचेंगी। इससे आम लोगों के प्रावधानों को लेकर चर्चा गर्म है। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है…
12:18 PM, 01-Feb-2025
Budget 2025: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद बजट को लोकसभा से पारित किया गया और उसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
12:16 PM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025: 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
12 लाख रुपये तक की आमदनी पर अब आयकर नहीं। जब स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो वेतनभोगी लोगों के लिए 12.75 लाख रुपये की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने नए टैक्स स्लैब का एलान करते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। हमने मध्यम वर्ग पर टैक्स कम किए हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नई टैक्स स्लैब के अनुसार-
0-4 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं।
4-8 लाख की आय पर 5 प्रतिशत
8-12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत
12-16 लाख की आय पर 15 प्रतिशत
16-20 लाख की आय पर 20 प्रतिशत
20-24 लाख की आय पर 25 प्रतिशत
24 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत
स्लैब बदलने से नई कर व्यवस्था अपनाने वालों को इस तरह फायदा होगा
उदहारण के लिए नई व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाता को कर में 80 हजार रुपये का लाभ मिलेगा (मौजूदा दरों के अनुसार देय कर का 100% छूट प्राप्त होगा)। प्रभावी आयकर दर 0% होगी।
16 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 50,000 का लाभ मिलेगा । (देय प्रभावी आयकर दर सिर्फ 7.5% होगी)
18 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 रुपये का लाभ मिलेगा। (देय प्रभावी आयकर दर सिर्फ 8.8% होगी)
20 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 90,000 रुपये का लाभ मिलेगा। (देय प्रभावी आयकर दर सिर्फ 10% होगी)।
25 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा। (प्रभावी कर दर सिर्फ 13.2% होगी)
50 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को भी 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा। (प्रभावी कर दर सिर्फ 21.6% होगी)
12:08 PM, 01-Feb-2025
वरिष्ठ नागरिकों में टीडीएस में छूट
प्रत्यक्ष कर
नए आयकर विधेयक में न्याय की भावना को प्रमुखता दी जाएगी।
टीडीएस-टीसीएस का सरलीकरण
टीडीएस की सीमा में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा।
नॉन-पैन मामलों में उच्च टीडीएस के प्रावधान लागू रहेंगे। अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को दो साल से बढ़ाकर चार साल किया जा रहा है।
12:00 PM, 01-Feb-2025
Budget 2025: 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी छूट
36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी छूट देने का एलान किया गया है। 6 जीवनरक्षक दवाएं को 5 प्रतिशत अट्रैक्टिव कंसेशनल कस्टम ड्यूटी की लिस्ट में शामिल किया गया है। साथ ही 37 अन्य दवाओं और 13 मरीज सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से बाहर रखा गया है।
निर्यात बढ़ाने के लिए प्रावधान
निर्यात बढ़ाने के लिए भी बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। इसमें हैंडीक्राफ्ट निर्यात उत्पादों की समय सीमा को छह महीने से बढ़ाकर एक साल कर दिया गया है। इसके बाद भी इसे तीन महीने के लिए और बढ़ाया जा सकेगा। वेट ब्लू लेदर में भी बीसीडी से छूट दी गई है। फ्रोजन फिश पेस्ट पर मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात पर लगने वाला बीसीडी (बेसिक कस्टम ड्यूटी) 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
11:55 AM, 01-Feb-2025
India Budget: महत्वपूर्ण खनिज के लिए एलान
महत्वपूर्ण खनिजों में पिछले बजट में छूट दी गई थी, जो देश में उपलब्ध नहीं हैं। अब कोबाल्ट पाउडर और लीथियम आयन बैटरी, पारा, जिंक आदि अहम खनिजों को अपशिष्ट पर पूरी छूट का एलान करती हूं। इससे देश में विनिर्माण को फायदा होगा।
11:51 AM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025: नया आयकर कानून आएगा
अगले हफ्ते नया आयकर कानून लाया जाएगा। आयकर के मामले में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि पहले विश्वास करें, फिर छानबीन करें। बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश को 74% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा। इससे बीमा कंपनियां द्वारा ग्राहकों से मिलने वाली पूरी प्रीमियम राशि को भारत में ही निवेश कराना सुनिश्चित किया जा सकेगा। जन विश्वास बिल 2.0 के तहत 100 से ज्यादा प्रावधानों को अपराध के दायरे से हटाया जाएगा।
11:45 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे
बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। पटना एयरपोर्ट को विस्तार दिया जाएगा। बिहार के मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना शुरू की जाएगी। इसके दायरे में 50 हजार हेक्टेयर का क्षेत्र आएगा।
देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा। रोजगार आधारित विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। होम स्टे के लिए मुद्रा लोन दिया जाएगा।
11:40 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: एससी-एसटी महिला उद्यमियों के लिए नई योजना का एलान
एससी, एसटी महिला उद्यमियों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, जिसमें अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन होगा।
निवेश
1.5 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान राज्यों को सुधारों के लिए दिया जा रहा है। इससे अधोसरंचना को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह आवंटन राज्यों को ब्याज मुक्त किया जाएगा। निवेश प्रोत्साहन मिशन को शुरू किया जाएगा।
15 करोड़ की ग्रामीण आबादी को जल जीवन मिशन के जरिए पेयजल मुहैया कराया जा चुका है।
अर्बन चैलेंज फंड बनेगा
एक लाख करोड़ रुपये से अर्बन चैलेंज फंड बनेगा। इस कोष से शहरों में व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा सके।
ऊर्जा क्षेत्र
अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन क्षमताओं को बेहतर किया जाएगा। 100 गीगावॉट की परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उड़ान
1.5 करोड़ यात्रियों को हवाई यात्रा से जुड़ी योजना उड़ान से लाभ हुआ है। 88 एयरपोर्ट इससे जुड़े हुए हैं। नई उड़ान योजना के तहत 120 नए स्थानों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने और अगले 10 वर्ष में चार करोड़ यात्रियों की मदद करने पर जोर दिया जाएगा।
11:37 AM, 01-Feb-2025
India Budget: फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू होगी
फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी। भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नॉन लेदर क्वालिटी के फुटवियर के उत्पादन की मशीनरी, डिजाइन क्षमता, मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली चीजों को समर्थन प्रदान किया जाएगा। लेदर फुटवियर और लेदर उत्पादों को भी समर्थन दिया जाएगा।
11:31 AM, 01-Feb-2025
कृत्रिम बुद्धिमत्ता की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट संस्थान की संस्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सभी जिला अस्पतालों में डे केयर केंसर सेंटर बनाए जाएंगे। 2025-26 में ऐसे 200 सेंटर बनाए जाएंगे।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर्स के लिए भी योजना
सरकार उनके परिचय पत्र बनाने में मदद करेगी और उन्हें ई-श्रम कार्ड मुहैया कराएगी। इससे 1 करोड़ Gig वर्कर्स को फायदा मिलेगा।
11:29 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025-26: अटल टिंकरिंग लैब से नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार लैब स्थापित की जाएंगी
सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत आठ करोड़ बच्चों, एक करोड़ गर्भवती महिलाओं और किशोरवय की 20 लाख बच्चियों को इससे फायदा मिलेगा।
अटल टिंकरिंग लैब
सरकारी स्कूलों में नवाचार को बढ़ाने के लिए ऐसी 50 हजार लैब स्थापित की जाएंगी। भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी ताकि भारतीय भाषाओं में शिक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।
स्किलिंग के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्ट संस्थान
ऐसे पांच संस्थानों की स्थापना होगी। यह मेक फॉर इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के उद्देश्य के तहत होगा।
IITs में क्षमता विकास, आईआईटी पटना को फायदा
पिछले 10 वर्ष में आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 65 हजार से बढ़कर 1.3 लाख होगी। 6500 और छात्रों को प्रवेश देने और उनके छात्रावास बनाने के लिए मदद दी जाएगी। IIT पटना में बुनियादी ढांचे को विस्तार दिया जाएगा।
11:28 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: बिहार में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान बनेगा
फुटवियर और चमड़ा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे 22 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। भारत को खिलौनों का ग्लोबल हब बनाने के लिए योजना पर अमल किया जाएगा।
राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की शुरुआत की जाएगी। इसमें क्लीन टेक विनिर्माण पर जोर दिया जाएगा।
बिहार में नया संस्थान
बिहार में राष्ट्रीय फूड टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू किया जाएगा। इससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण क्षमताएं मजबूत करने में मदद मिलेगी।
11:19 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: एमएसएमई सेक्टर में क्रेडिट कवर बढ़ाया जाएगा
MSME सेक्टर
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की संख्या एक करोड़ है और इनसे 5.7 करोड़ लोग जुड़े हैं। यह भारत को दुनिया में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में मददगार है। ये MSME 45 फीसदी निर्यात में हिस्सेदारी रखते हैं। MSME के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा। MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी। वर्गीकरण के लए टर्नओवर सीमा दो गुना की जाएगी
कस्टमाइज्ड क्रेडिट
सूक्ष्म उद्यमों के लिए कस्टमाइज्ड क्रेडिट जारी होंगे, जिनकी सीमा पांच लाख रुपये होगी। पहले वर्ष ऐसे 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
टर्म लोन
पहली बार उद्यमी बनने वालों को दो करोड़ रुपये का टर्म लोन दिया जाएगा। इसके दायरे में पांच लाख महिलाएं और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के दायरे में आएंगे।
11:11 AM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किए ये एलान
– सब्जी, फल और पोषण
सब्जियों और फलों के लिए सरकार आय के स्तर को बढ़ाने के साथ, सब्जियों, फलों और श्रीअन्न का उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसान उत्पादक संगठनों और सहकारी समितियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही राज्य सरकारों के साथ मिलकर योजनाएं बनाई जाएंगी।
– बिहार में मखाना बोर्ड
बिहार के लोगों के लिए यह विशेष अवसर है ताकि वे मखाना का उत्पादन और उसके प्रसंस्करण को बढ़ावा दे सकें। मखाना बोर्ड इसमें किसानों की मदद करेगा। इससे किसानों को पथ प्रदर्शन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। कपास उगाने वाले किसानों के लिए कपास मिशन की शुरुआत हो रही है। इससे कपास की अधिक लंबे रेशे वाली किस्मों को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 7.7 करोड़ किसानों को अल्पकालिक लोन की सुविधा मिलती है। यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए असम में यूरिया संयंत्र में उत्पादन शुरू किया गया है। इसमें 12.78 लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
11:05 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: ‘ये बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने वाला’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है।
11:01 AM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025: संसद की कार्यवाही शुरू
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है और वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। वहीं विपक्ष ने कुंभ की घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है और विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं।
Union Budget 2025: अखिलेश यादव बोले- आम बजट लोगों को मायूस न करे
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज बजट आ रहा है। बजट आम लोगों को मायूस न करे। बजट से ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों, अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं। जिस कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे। 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है? बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है। बजट निराश न करे।’
https://twitter.com/AHindinews/status/1885557728388800970
Budget 2025: कैबिनेट की बजट 2025 को मंजूरी
कैबिनेट ने बजट 2025 को मंजूरी दे दी है। थोड़ी ही देर में वित्त मंत्री बजट को संसद में पेश करेंगी।
10:33 AM, 01-Feb-2025
संसद भवन पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी।
10:25 AM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025: ‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही’
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना रिकॉर्ड आठवां बजट पेश करेंगी और उम्मीद है कि इससे अच्छा माहौल बनेगा।’
10:13 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025: बजट में युवाओं, किसानों के लिए हो सकते हैं बड़े एलान
आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की डिप्टी डायरेक्टर जनरल शीतल कालरो ने बजट को लेकर कहा कि बजट से बहुत उम्मीदे हैं। बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं और सामान्य व्यक्ति और सैलरी पाने वाले कर्मचारियों पर फोकस रहेगा। वरिष्ठ नागरिकों उनके कर्ज, इंश्योरेंस, मेडिकल सहायता को लेकर भी प्रावधान बजट में हो सकते हैं।
10:10 AM, 01-Feb-2025
एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग: पंजाब के वित्त मंत्री
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “हमने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री को एक ज्ञापन दिया है। इसमें हमने मांग की है कि पंजाब को एक विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए क्योंकि यह एक कृषि प्रधान राज्य है। हमें फसलों में विविधता लाने की जरूरत है, हमने एमएसपी की कानूनी गारंटी की भी मांग की है।’
#WATCH | #UnionBudget2025 | Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema says, "I congratulate Union Finance Minister Nirmala Sitharaman as she is going to present the budget today. We have given a memorandum to the central govt and the finance minister in which we have demanded… pic.twitter.com/W377rK0ZNs
— ANI (@ANI) February 1, 2025
10:02 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025-26: कैबिनेट बैठक के लिए संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री संसद भवन पहुंच गई हैं, जहां कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। यह एक परंपरा है। इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री बजट को लोकसभा में पेश करेंगी।
09:54 AM, 01-Feb-2025
Budget 2025-26: संसद भवन की तरफ रवाना हुईं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फिलहाल राष्ट्रपति भवन से निकल चुकी हैं और अब वे संसद भवन की तरफ रवाना हुई हैं। वित्त मंत्री संसद भवन में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी, जहां केंद्रीय बजट को मंजूरी दी जाएगी।
विज्ञापन
09:33 AM, 01-Feb-2025
Union Budget 2025 : राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति को बजट के अहम प्रावधानों और बदलावों की जानकारी दी। यह परंपरा है, जिसमें राष्ट्रपति की मंजूरी ली जाती है। राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का मुंह मीठा कराया। इसके बाद वित्त मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी, जहां से बजट को पारित किया जाएगा और फिर सुबह 11 बजे बजट को लोकसभा में पेश किया जाएगा।