
सुजानपुर के मंदिरों में सेंधमारी करने वाला सीसीटीवी में हुआ कैद, सुजानपुर पुलिस ने की कार्रवाई
बिंदिया कुमारी | सुजानपुर
सुजानपुर के मंदिरों में सेंधमारी करने वाला युवक सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया है शुक्रवार प्रात जांच पड़ताल के बाद यह सच सामने आया है। बताते चले की 2 दिन पहले सुजानपुर वार्ड नंबर 9 में बने हनुमान मंदिर में चोरी हुई थी। वही बीते कल गुरुवार देर रात को सुजानपुर बस स्टैंड पर बने दो हनुमान मंदिरों में भी चोरी होने की सूचना मिली थी। लगातार देव स्थलों में हो रही चोरियां चिंता का कारण बनी थी। हैरानी की बात यह थी की पुलिस सहायता कक्षा से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बने दो मंदिरों में गुरुवार देर रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया।
एक मंदिर के भीतर से इलेक्ट्रॉनिक सामान और दूसरे मंदिर ऐसे सीसीटीवी तोड़फोड़ तारे काटने के साथ-साथ इस सिस्टम को चलाने वाले तमाम कल पुर्जे चुरा लिए गए थे। शुक्रवार प्रात इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की पुलिस द्वारा सीसीटीवी खगाले गए। इसके बाद पाया गया कि एक युवक मंदिर में प्रवेश कर रहा है और उसके बाद उसने मंदिर के भीतर सीसीटीवी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को चुराने का कार्य किया तमाम बातें सीसीटीवी में दर्ज हुई है।
ये भी पढ़ें: बस स्टैंड हमीरपुर के सामने 34 दुकानों की नीलामी के लिए आवेदन अब 10 फरवरी तक
उधर सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि सुजानपुर के मंदिरों में शरारती तत्व सेंधमारी का कार्य कर रहे थे, जिसकी तलाश लगातार जारी थी। शुक्रवार प्रात सीसीटीवी के भीतर एक युवक जो निकटवर्ती पंचायत चमियाना का रहने वाला है वह दिखाई पड़ा है। उसकी पहचान हुई है उक्त युवक को पड़कर थाना सुजानपुर में लाया जा रहा है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।