
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) मूल्यांकन की कड़ी मे चंबा मे आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर चनेड मे हुआ निरीक्षण
पोल खोल न्यूज़ | चंबा
आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर, चनेड में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत निरीक्षण किया गया। मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. करण हितैषी और उनकी टीम ने प्रेवेक्षक दल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राज्य स्तरीय निरीक्षण दल में डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा (हमीरपुर मेडिकल संघ अध्यक्ष), डॉ. दुष्यंत कुमार (मेडिकल ऑफिसर), और डॉ. सुरेश कुमार (NQAS प्रोग्राम ऑफिसर, चंबा) शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: गोदड़िया सिद्ध मंदिर क्षेत्र में बनेगा बड़ा पार्क, पनोह से त्यून किले तक बनेगा पैदल ट्रैक: राजेश धर्माणी
डॉ. डोगरा ने बताया कि यह निरीक्षण नेशनल हेल्थ मिशन के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाना और उन्हें नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाना है। कायाकल्प प्रोग्राम के बाद यह अगला स्तर है, जिसमें छोटे स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर बड़े अस्पतालों तक मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है।
डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा, “जीवन का पहला सुख निरोगी काया है, और इसके लिए गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है।”
निरीक्षण दल ने डॉ. करण हितैषी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की और स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार की दिशा में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।