
बिना नंबर दौड़ रहे वाहनों पर सुजानपुर पुलिस ने की कार्रवाई, वाहन किए जपत
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
थाना प्रभारी राकेश धीमान के नेतृत्व में बस स्टैंड सहित अन्य चौक चौराहों पर दविश देते हुए ऐसे लगभग 15 वाहन चालकों के चालान किए हैं और 4 दो पहिया वाहन ऐसे पकड़े हैं, जिन्होंने अपने वाहनों के ऊपर नंबर नहीं लिखवाया था। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है, जिन वाहन चालकों ने अपने वाहनों की नंबर प्लेट को छुपाने का कार्य किया है। कुछ वाहन चालक ऐसे हैं जो बिना नंबर प्लेट के ही अपने वाहन चला रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों का पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का मन बनाया है।
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2025’ कार्यक्रम का टौणी देवी में उत्साहपूर्वक आयोजन
इसी क्रम में पुलिस ने मौके पर ही चार व दो पहिया वाहन जपत किए हैं, जिन्हें सुजानपुर थाना में रखा गया है। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान के तहत कारी 15 चालान करके न्यायालय के अधीन किया है, जबकि चार दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल कब्जे में लिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय दस्तावेज पूरे रखें तथा अपने नंबर प्लेट को सही तरीके से लगवाये।