
भलेठ के दड़ला गांव में एक सप्ताह तक भागवत कथा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
भलेठ स्थित दड़ला गांव में भक्तिभाव से ओत-प्रोत भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है। यह आयोजन स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा हर वर्ष प्रभु की आस्था में रखा जाता है, जिसमें दूर-दराज से लोग भाग लेने आते हैं।
कथा की शुरुआत प्रातः कलश यात्रा से हुई, जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह धार्मिक अनुष्ठान 16 फरवरी 2025 तक चलेगा और बाबा गोडडिया सिद्ध मंदिर में कथा का वाचन किया जाएगा। कथा वाचक पंडित लखनपाल प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भागवत कथा का पाठ करेंगे।
ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh : हिमाचल की 40 सड़कों के लिए केंद्र से मिले 262.75 करोड़ रुपये
आयोजनकर्ताओं में रूप सिंह डॉड, कमल डॉड और कैप्टन चंदेल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने का आमंत्रण दिया है। भक्तों के लिए यह एक अनोखा अवसर है, जहां वे प्रभु की महिमा का गुणगान सुनकर आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।