
लखदाता छिंज कमेटी द्वारा दाडला पंचायत में करवाया गया छिंज मेले का आयोजन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
लखदाता छिंज कमेटी के द्वारा छिंज मेले का आयोजन भलेठ दाडला पंचायत में करवाया गया। मुख्य आयोजन में चमन,बलवंत, त्रिलोक, राजकुमार, प्रलाद, मदन लाल, जगन कटोच, कैप्टन चंदेल सिंह डॉड, कमल डॉड अन्य सभी लोग इसमें रहे।
ये भी पढ़ें :Himachal : जमीनी पेच में फंस सकती हैं 70 फीसदी ग्रामीण सड़कें
लखदाता कमेटी द्वारा छिंज मेले का आयोजन करवाया गया, जिसमें फाइनल मैच में सुनील जीरकपुर और शरीफ मरेर कोटला के बीच में हुआ। इसमें प्रथम विजेता शरीफ मरेर कोटला, द्वितीय विजेता सुनील जीरकपुर रहे। शरीफ मरेर कोटला को 7100 धनराशि से सम्मानित किया गया। सुनील जीरकपुर को 6100 धनराशि देकर सम्मानित किया गया।