
देइ दा नॉन में शनि देव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन
बिंदिया ठाकुर । सुजानपुर
सुजानपुर में महाराजा संसार चंद की विशाल नगरी देइ दा नॉन में महाराजा संसार चंद की बहन ने इस नोन को बनाया था और शनि देव मंदिर का निर्माण करवाया था। शनि देव जी के मंदिर में हर महीने लगभग 3 साल से लगातार वहां भंडारा किया जाता है। माना जाता है कि इस मंदिर में लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है और जिनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं वह भी इस भंडारे में भागीदार बनते हैं ।
वहां के स्थानीय लोगों में प्रधान रिटायर अशवनी कुमार, राजीव कुमार,अश्विनी सोनी, राजीव सोनी, श्याम सोनी राधिका सोनी,मन्नत सोनी, नवीन सोनी, ओम प्रकाश, प्यार चंद, और भी अन्य स्थानीय लोग इस विशाल भंडारे में अपना पूरा योगदान देते हैं।