
हिमाचल में करवट लेगा मौसम, फिर शुरू होगा बारिश-बर्फबारी का दौर
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन प्रदेश की एक-दो जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। जिससे न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं, आज मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है,जबकि 18 फरवरी से प्रदेश में फिर से मौसम करवट लेने वाला है।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में दनदना रहा खनन माफिया, आम आदमी का जीना मुश्किल : जयराम ठाकुर
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके चलते 18 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे व मध्य पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी, जबकि निचले व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, इसके अलावा 21 फरवरी को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में और 22 फरवरी को ऊंचे और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।