
सुजानपुर मैदान के भीतर बनी फुलवारी के आए अच्छे दिन, रंग-बिरंगे फूलों से महकेगी फुलवारी
बिंदिया ठाकुर । सुजानपुर
सुजानपुर मैदान के भीतर बनी फुलवारी के अच्छे दिन आ गए हैं। सुजानपुर प्रशासन ने इसे रंग-बिरंगे फूलों से सजाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। फुलवारी के भीतर अलग-अलग किस्म के फूल लगाए जा रहे हैं। ऐसा बताया गया है कि करीब 500 फुल इस फुलवारी के भीतर होली मेले से पहले महकते हुए नजर आएंगे। बताते चले कि सुजानपुर प्रशासन द्वारा मिनी सचिवालय परिसर के बाहर मैदान के भीतर एक फुलवारी बनाई गई थी लेकिन इस फुलवारी में फूल नहीं थे घास झाड़ियां ने इसे घेर रखा था।
ये भी पढ़ें :Una : टिप्पर से जा टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, दो की मौत
ऐसे में यह फुलवारी मैदान के भीतर इसकी सुंदरता को दाग लग रही थी, लेकिन होली मेले शुरुआत होने से ठीक कुछ दिन पहले इस फुलवारी को साफ करवाने का कार्य शुरू किया था। अब इस फुलवारी के भीतर रंग-बिरंगे फूल लगाने का कार्य प्रशासन ने शुरू करवाया है। शनिवार को फुलवारी के भीतर कर्मियों ने फूल लगाने का कार्य प्रारंभ किया फूल लगाने के लिए आए कर्मियों ने बताया कि इस फुलवारी में अलग-अलग किस्म के फूल लगाए जा रहे हैं करीब 500 फुल इसमें महकते हुए नजर आएंगे।
उपमंडल एवं होली मेला अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा ने बताया फुलवारी के भीतर रंग-बिरंगे हुए नजर आएंगे फूल लगाने का कार्यक्रम हो गया है। होली मेले से पहले तमाम तैयारियां पूरी की जाएगी।