
15 साल की छात्रा से दुष्कर्म, जांच करवाने पर नाबालिग निकली 9 माह की गर्भवती
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के पुलिस थाना रामपुर में एक नाबालिक से दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता 15 साल की स्कूली छात्रा है। नाबालिग से दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता बीमार रहने लगी और तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए।
जब अस्पताल में परिजनों ने पीड़िता की जांच करवाई तो सामने आया की नाबालिग 9 महीने की गर्भवती है। जिसे जानकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने इसे लेकर पीड़िता से पूछताछ की, लेकिन उसे नहीं पता है कि उसके साथ किसने दुष्कर्म किया है। रामपुर पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अब आरोपी का पता लगाया जा रहा है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की बेटी के साथ 9 महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था और अब वो 9 महीने की गर्भवती है।
ये भी पढ़ें :डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को पेट में दर्द हो रहा था, जिसके चलते 16 फरवरी, रविवार को उसे रामपुर के खनेरी अस्पताल ले गए। वहां जब डॉक्टरों ने जांच की और नाबालिग का अल्ट्रासाउंड करवाई तो रिपोर्ट में सामने आया की उनकी बेटी 9 माह की गर्भवती है। जिसे सुनकर पूरा परिवार सदमे में आ गया है, जिसके बाद पीड़िता की मां ने फौरन पुलिस थाने में मामले की जांच की।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता की मां ने रविवार को पुलिस में बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत करवाई है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत सामान्य है।