
चिन्हित स्थल पर लगे महाराणा प्रताप की प्रतिमा; हिन्दू समाज के लोगों ने उपमंडल अधिकारी को सौपा मांग पत्र
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग वार्ड नंम्बर 4 नजदीक डोली चौक पर नगर परिषद द्वारा बनाए जा रहे पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए जो स्थान चिन्हित किया गया था, उसे उसी स्थान पर लगाया जाए। संबंधित विषय पर हिंदू समाज के लोगों ने एक मांग पत्र मंगलवार को उपमंडल अधिकारी डॉक्टर रोहित शर्मा को दिया है। मांग पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद पार्क का निर्माण कर रही है। सरकारी पैसे से पार्क का निर्माण हो रहा है और सरकारी भूमि पर यह निर्माण हो रहा है। अगर उस पार्क में महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाई जा रही है तो उस प्रतिमा के लगने से विशेष समुदाय के लोगों को परेशानी क्या है।
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यह मस्जिद बनी है लेकिन आज तक यहां नफरत नहीं फैली महाराणा प्रताप की मूर्ति लगने ऐसी कौन सी नफरत फैलेगी। इस बात पर भी स्थिति स्पष्ट की जाए। हिंदू समाज के लोगों में वीरेंद्र ठाकुर शेर सिंह ठाकुर मनीष चौहान सुरेश रांगड़ा विपुल महाजन सहित लोगों ने बुलंद आवाज में कहा कि महाराणा प्रताप वीर वंशज रहे हैं। उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए और हम सब चाहते हैं कि जो निर्णय लिया गया था उसे पर कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें :Himachal : रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ बीडीओ, ग्राम प्रधान से मांगी थी घूस
इस मौके पर हिंदू समाज के लोगों ने नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर से भी मुलाकात की और कहा कि नगर परिषद द्वारा जो शहर में विकास कार्य लगाए गए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं जो पार्क डोली मस्जिद के बाहर बनाया जा रहा है। वहां चिन्हित स्थान पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगे ऐसी हम मांग करते हैं। संबंधित विषय पर उपमंडल अधिकारी डॉ रोहित शर्मा ने कहा कि एक स्थानीय लोगों ने मांग पत्र दिया है उनकी जो भी मांग है, उसको आगामी कार्रवाई के लिए आगे भेजा जा रहा है।
नगर परिषद अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाएगी। इस बात को लेकर बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक आयोजित की जा रही है। तमाम पार्षद एवं अन्य लोग यहां उपस्थित होंगे निर्णय लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।