
एन आई टी हमीरपुर के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लगाया फंदा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
एनआईटी हमीरपुर में पढ़ाई कर रहे बीटेक फाइनल ईयर के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्र का शव हिमाद्री होस्टल में पंखे से लटका हुआ मिला है। सोमवार सुबह जब छात्र का शव पंखे से लटका हुआ देखा, तो संस्थान में हडक़ंप मच गया। इसके बाद मामले की सूचना संस्थान प्रबंधन की तरफ से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बरेली से संबंध रखने वाला एनआईटी का छात्र रविवार रात को अपने हॉस्टल में था। यह कमरे में अकेला ही था और इसने रात को ही पंखे से फंदा लगा लिया। हालांकि इसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। मौत के कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे। संस्थान दो साल बाद एक बार फिर छात्र की मौत से चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Suicide : एनआईटी हमीरपुर के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
एनआईटी की रजिस्ट्रार अर्चना संतोष नानोटी का कहना है कि छात्र पढ़ने में अच्छा था। इसने यह कदम क्यों उठाया है इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। संस्थान प्रबंधन को भी सुबह के समय ही इस बात का पता चला था। बीटेक डुएल डिग्री का छात्र ने यह खौफनाक कदम उठाया है।