
हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, पहली बार ओएमआर शीट का होगा इस्तेमाल
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं। प्रदेशभर में करीब 2,300 परीक्षा केंद्रों पर दो लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें ओएमआर शीट का पहली बार उपयोग और स्टेप-वाइज मार्किंग प्रणाली शामिल हैं।
बदलावों के साथ परीक्षा प्रणाली में सुधार
ओएमआर शीट का इस्तेमाल: बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट लागू की गई है।
स्टेप-वाइज मार्किंग: उत्तर का आंशिक रूप से सही होने पर भी परीक्षार्थियों को अंक दिए जाएंगे।
कड़े सुरक्षा उपाय: नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ उड़नदस्ते, बोर्ड अधिकारी और प्रशासनिक टीम तैनात रहेगी।
‘एग्जाम मित्र’ मोबाइल ऐप: परीक्षा केंद्रों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी, जिसमें प्रश्नपत्र खोलने से लेकर उपस्थिति और नकल के मामलों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़े: बेटे ने ली पिता की जान, बहसबाजी के बाद सिर पर डंडे से किया वार
पहले दिन की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 10वीं कक्षा की नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा ली । इस दौरान प्रदेश भर में 99,804 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। वहीं सुबह के सत्र में ही जमा दो कक्षा की इकोनोमिक्स विषय की परीक्षा है। 12वीं कक्षा के लिए नियमित और एसओएस में 93,494 अभ्यर्थियों को रोलनंबर बोर्ड की ओर से जारी किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए ओएमआर शीट का प्रयोग विद्यार्थी करेंगे। इसके अलावा नए पैटर्न के साथ जहां ए, बी और सी सीरिज में बोर्ड के प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे, वहीं इस बार होने वाली परीक्षाओं में स्टैप वाइज मार्किंग को भी शुरू किया जाएगा।
बोर्ड मुख्यालय से परीक्षाओं की सीधी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके। इस बार परीक्षा प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी और अनुशासित बनाने की कोशिश की गई है।