
-
उत्सव के लिए पुख्ता प्रबंध करें संबंधित विभाग और नगर परिषद : कैप्टन रणजीत सिंह
-
सुजानपुर के होली उत्सव को देंगे भव्य रूप : सुरेश कुमार
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को यहां हमीर भवन में एक बैठक आयोजित की गई। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुरेश कुमार ने कहा कि 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे सुजानपुर के होली उत्सव को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसमें सुजानपुर की होली की समृद्ध परंपराओं के साथ-साथ जिला हमीरपुर एवं हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति और अन्य गतिविधियों का समावेश भी सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के डर को किया खत्म, फाइनल में बनाई जगह
उन्होंने कहा कि मेले के शुभारंभ और समापन अवसर पर निकाली जाने वाली झांकियों, सांस्कृतिक संध्याओं और प्रदर्शनियों में हिमाचल के लोक कलाकारों, पारंपरिक वाद्य यंत्र वादकों और लुप्त होती लोक कलाओं के प्रदर्शन को अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जा सके।