
-
सुजानपुर विधायक रणजीत सिंह ने 1 महीने में बदल दिया सुजानपुर शहर का रंग रूप
-
जो कार्य कई वर्षों में नहीं हुए थे वह एक महीने में करके दिखाए
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
सुजानपुर के लोकप्रिय विधायत रणजीत सिंह राणा ने अभी तक जो बोला था कि “मैं सुजानपुर को चंडीगढ़ तो नहीं पर सुन्दर जरूर बनाऊगा वो सुजानपुर वालों को शहर मे लगे कार्यों से पता चल रहा है। सुजानपुर चल रहे कुछ दिनों से ब्यूटीशियन के कार्यों का खूद कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने बियॉरा लिया, जिसमें सुजानपुर के पार्किंग कार्य, गेट कार्य, और सुजानपुर में बने सभी चबूतरो के मरम्मत के कार्यों को भी देखा और जहाँ जहाँ कमी दिखाई दी वहाँ के लिए अधिकारियो क़ो उन कमियों क़ो ठीक करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :पूर्व विधायक ने सुजानपुर में कौन-सा आंदोलन, किस लिए करने जा रहे हैं : राजेन्द्र वर्मा
विधायक का सरल स्वभाव व हर कार्य कि खूद समीक्षा करना जनता क़ो खूब रास आ रहा है। कैप्टन रणजीत सिंह राणा से बात करने पर उन्होंने कहा कि इस बार लोगों को सुजानपुर का एक अलग रूप देखने को मिलेगा, जो कार्य 3 बार के विधायक 12 सालो में नहीं कर पाए वो आज जनता के आशीर्वाद से 8 महीने के कार्यकाल में करके दिखाए है और आने वाले समय में सुजानपुर एक सुन्दर शहर बनकर उभरेगा। साथ ही उन्होंने उप मंडल पदाधिकारी को सुजानपुर में पद ग्रहण करने की बधाई दी और बोली में भाग लेते व्यापारियों को बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए आनंद लिया।