
ऊना में युवक की खड्ड में डूबने से मौत, दूसरा लापता
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में थाना बंगाणा के अंतर्गत गांव सोहारी के एक युवक की खड्ड में डूबने से माैत हो गई है जबकि एक लापता है। जानकारी के अनुसार सोहारी गांव के चार युवक 18 मार्च को जंगल की ओर घूमने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने युवकों की तलाश शुरू की।
ये भी पढ़ें :चण्डीगढ़ से हमीरपुर आ रही एचआरटीसी बस केमें तोड़फोड़ पर एफआईआर दर्ज
वहीं, तलाश के दौरान दो युवक देर रात जंगल में मिल गए, जबकि तीसरे युवक अद्विक (16 वर्ष) पुत्र हिमांशु परमार, वार्ड नंबर-2 सोहारी का शव रात करीब 10:00 से 10:30 बजे के बीच खड्ड में मिला। खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में रखा गया है। अब भी एक युवक सक्षम लापता है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।