शिमला। पोल खोल न्यूज़ डेस्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 2004 से 2014 का कार्यकाल निराशाजनक था। उस समय कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, 3जी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, जमीन घोटाला, जीजा का घोटाला, साले का घोटाला, बस घोटाले ही घोटाले हुए। यूपीए सरकार के दौरान देश में 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले 2004 से 2014 के 10 साल के शासनकाल में हुए और प्रतिदिन जब हम अखबार खोलते थे, तो हमारे सामने घोटालों के ही समाचार दिखते थे। इससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई। बिंदल ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से 2014 के बाद देश का शौर्य पूरे विश्व में बड़ा है। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने का कार्य किया।
ये भी पढ़े: तबादले के बाद जल्द ज्वाइनिंग नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई, बिना ठोस कारण काम न संभालने पर निलंबन
जम्मू कश्मीर में जहां तिरंगा दिखता भी नहीं था, आज वहां गांव-गांव में तिरंगा लहरा रहा है और पत्थरबाजी बंद हो गई है। यह नेतृत्व का फर्क है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि देकर सालाना 6000 रुपए देने का कार्य किया, पर इस गांधी परिवार ने हमेशा किसानों को ठगने का काम किया और कहते रहे कि हम आपको विशेष सहायता देंगे, पर कुछ नहीं दिया। जहां कोविड काल के समय केंद्र ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का कार्य किया, वहीं 2004 से 2014 के बीच यूपीए सरकार के दौरान हजारों टन अनाज समुद्र में फेंका गया और भारत के अनाज को बर्बाद कर दिया गया।