
दी बजरोल कृषि सेवा सहकारी सभा का वार्षिक अधिवेशन 21 मार्च को
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
दी बजरोल कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित, बजरोल का वार्षिक अधिवेशन 21 मार्च 2025 को सभा प्रांगण में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि, वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने, वर्ष 2024-25 के ऑडिट के लिए ऑडिटर की नियुक्ति करने तथा सभा के कारोबार को बढ़ावा देने हेतु प्रस्ताव पारित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अन्य आवश्यक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसकी अनुमति बैठक अध्यक्ष द्वारा दी जाएगी। सभा प्रबंधक कमेटी ने सभी सदस्यों को इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि वे सभा के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
ये भी पढ़ें : हिमाचल की बसों को पंजाब में मिलेगी सुरक्षा, सीएम सुक्खू और भगवंत मान के बीच हुई अहम बातचीत