
“मैया तेरा भवन निराला” भेंट रिलीज़… सिंगर रुचि धीमान की सुरीली आवाज़ में भक्तिमय प्रस्तुति
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
भक्तिमय धुनों में एक और शानदार भेंट “मैया तेरा भवन निराला” 20 मार्च 2025 को सुबह 7:00 बजे सिंगर रुचि धीमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गई है। इस भक्ति गीत को ठाकुर त्रिलोक चंद रांगड़ा और रुचि धीमान ने लिखा है, जबकि इसका संगीत एमसी शेयर ने दिया है। भक्तिमय माहौल में भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करने वाली इस भेंट को रुचि धीमान ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है।
इस भेंट के वीडियो का निर्देशन भाई विक्की नरियाल ने किया है, जबकि राजेश कुमार का इसमें विशेष योगदान रहा है। इस भक्ति प्रस्तुति को सफल बनाने में पूरी टीम ने मिलकर कड़ी मेहनत की है, जिनमें मंजू धीमान, कुसुम धीमान, कनिष धीमान, हरलीन कौर, अपील कपूर, और रिशु का विशेष सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें : विमल नेगी मौत मामला : लिफ्ट के पास छोड़ी सरकारी गाड़ी, टैक्सी से पहुंचे बिलासपुर, आखिर क्या थी वजह? जांच में खुलासे
सिंगर रुचि धीमान ने इस भेंट को पसंद करने वाले सभी भक्तों और अपनी पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया है। भक्तजन इस भक्ति गीत को यूट्यूब पर सुन सकते हैं और मां दुर्गा की महिमा का गुणगान कर सकते हैं।