
बलोह में आग से दो गौशालाएं जलकर राख, लाखों का नुकसान
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
हमीरपुर जिले के बलोह में आग लगने से दो गौशालाएं जलकर राख हो गईं। यह घटना गांव दसमल, डाकघर बलोह, तहसील लंबलू में हुई। आग की चपेट में आने से गरीबदास पुत्र खैला राम और पूर्ण चंद पुत्र फकीर चंद की गौशालाओं को भारी नुकसान हुआ।
आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों गौशालाएं जलकर राख हो गईं। इस हादसे में करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग आग बुझाने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।