
13 अप्रैल तक बंद रहेगी हरसौन-लंगवाण सड़क
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
उपमंडल हमीरपुर में हरसौन-लंगवाण सड़क का अपग्रेडेशन कार्य आरंभ किया गया है। इस कार्य के चलते उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 13 अप्रैल तक बंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : हमीरपुर में जमीन के सर्कल रेट पर आपत्तियां या सुझाव 29 मार्च तक
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हरसौन-लगवाण सड़क पर यातायात 13 अप्रैल तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक लंबलू-सिकांदर सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।