
63वीं पैदल यात्रा का जतथा हजारों श्रदालुओं के साथ आज पहुंचेगा शाहतलाई
पोल खोल न्यूज़ | बड़सर/ हमीरपुर
भगत तरसेम लाल महाराज की चलाई गई पैदल यात्रा की रीत जो हर वर्ष मार्च महीने के आखरी बुधवार को लुधियाना से हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बावा बालक नाथ जी के दर्शनों के लिये जाती है। इस वर्ष भी 26 मार्च दिन बुधवार को लुधियाना से भगत संजीव कुमार की रहनुमाई मे हजारों श्रदालुओं के साथ चली हुई है। इस वारे मे नरेश कुमार ने बताया कि जे यात्रा पंजाब के विभिन्न विभिन्न शहरों से होते हुए लुधियाना से राहो, रोडमाजरा, नंगल होते हुए शनिवार शाहतलाई पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में संगठित अपराध विधेयक पारित, नशा तस्करी और अन्य अपराधों पर मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान
जिस जगह से यात्रा गुजरती है वहाँ के लोग दिल से श्रदालुओं की सेवा करते है। इस पैदल यात्रा को देखने के लिये दूर दूर से भगतजन आते है। इस मौके पर जैनींदर शर्मा, मनोज जस्वाल, नरेश कुमार नेशू, बलदेव सिंह, टीटू, जगबीर जग्गी, बलकार सिंह, मनोज कड़वल, गौरव स्याल,मन्नत भंडारी,हरीश,विशाल भाटिया, बॉबी, मोहिंदर बाली अदि उपस्थित थे।