
बस किराया बढ़ोतरी पर भड़की कम्युनिस्ट पार्टी, सरकार से वापस लेने की मांग
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में बसों के न्यूनतम किराए को 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किए जाने के फैसले पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी हमीरपुर ने कड़ा विरोध जताया है। पार्टी के जिला सचिव प्रताप राणा ने इस निर्णय को जनता पर सीधा हमला बताया है।
प्रताप राणा ने कहा कि सुखविंदर सरकार पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर नया बोझ डाल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार आर्थिक तंगी का हवाला दे रही है, तो फिर मंत्रियों, विधायकों और अपने करीबी लोगों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी कैसे की जा रही है?
सीपीआई (एम) ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की आलोचना करते हुए कहा कि जब बात अपने वेतन और सुविधाओं की आती है तो सभी एकजुट हो जाते हैं, लेकिन जनता की परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं देता। पार्टी ने मांग की है कि बसों के न्यूनतम किराए में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए। अन्यथा पार्टी राज्यभर में प्रदर्शन करेगी और सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी।