
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद चंबा पर लगाया नौ लाख का जुर्माना
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
जिला चम्बा के तहत कुराह कूड़ा संयंत्र में लंबे समय से प्लास्टिक कचरे का निष्पादन न होने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) ने नगर परिषद चंबा पर शिकंजा कस दिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर परिषद चंबा पर नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर परिषद चंबा को जुर्माना राशि की अदायगी करनी होगी। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। प्रदूषण बोर्ड प्रबंधन की ओर से नगर परिषद चंबा को कुरांह कूड़ा संयंत्र में लंबे समय से प्लास्टिक कचरे का निष्पादन न होने पर नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा था। बावजूद इसके नगर परिषद चंबा द्वारा भेजा गया जवाब संतोषजनक नहीं था। जिस कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रबंधन ने अब कार्रवाई अमल में लाई हैं। जिससे नगर परिषद चंबा में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने से कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में कचरा का निष्पादन नहीं हो रहा है और यहां गंदगी के ढेर लग गए हैं। इतना ही नहीं, बीते दिनों संयंत्र में लगी आग के कारण अधजला कचरा और कचरे के अवशेष भी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं। इसी के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कुरांह कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण किया। साथ ही नप चंबा को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा। चंबा-भरमौर मुख्य सड़क के किनारे स्थित इस संयंत्र के आसपास रिहायशी बस्तियां हैं। यहां से उठने वाली दुर्गंध के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। हाल ही में पीसीबी की टीम ने संयंत्र का निरीक्षण कर स्थिति पर चिंता जताई। क्षेत्र के लोग यहां से कचरे के पहाड़ को हटाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : ऊना में टायर फटने से पलटा टेंपो, लड़की की मौत, आठ घायल
वहीं, सहायक अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद चंबा को नौ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुरांह कूड़ा संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद पाई गई खामियों को दूर करने के लिए नप चंबा को निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही 15 दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया। बावजूद इसके नगर परिषद चंबा द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर जुर्माना लगाया गया है।