
चार पूर्व सैनिकों से नौकरी के नाम पर शातिरों ने ठग लिए 20 लाख
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में नौकरी के नाम पर चार पूर्व सैनिकों से 20.35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सेवानिवृत्त सैनिक कमलेश कुमार निवासी घुमारवीं की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात की धाराओं में थाना भराड़ी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, शिकायतकर्ता के अनुसार साल 2022 में वह सेना से सेवानिवृत्त हुए तो उसी वर्ष उनके एक सैनिक मित्र ने बताया कि जिला हमीरपुर का एक व्यक्ति नौकरी दिलाने में मदद करता है।
बातचीत के दौरान बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती चल रही है। इसके लिए सात लाख रुपये की जरूरत होगी। कमलेश ने बताया कि उन्होंने 26 मई 2022 को 5,000 रुपये और 28 मई को उसके दूसरे साथी के खाते में 30,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसी दौरान उनके तीन अन्य सैनिक मित्र भी आरोपियों के संपर्क में आकर नौकरी दिलाने के नाम पर रकम दे बैठे। कमलेश के साथ कुल चार पूर्व सैनिकों से ठगी हुई है।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी केंद्र टपरे में किया गया वृत्त स्तरीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन
शातिरों ने कुल 20 लाख 35 हजार की ठगी की है। कमलेश से 8.85 लाख, दिल्ली के घनश्याम से नौ लाख, राजस्थान के शीशराम से डेढ़ लाख, राजस्थान के ही ओमाराम से एक लाख रुपये की ठगी हुई है। शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए, जिससे विश्वास बना रहे। जब लंबे समय तक कोई नियुक्ति नहीं हुई और आरोपी लगातार जवाब देने से बचते रहे तो कमलेश कुमार और उनके साथियों को ठगी का संदेह हुआ।
आरोप लगाया कि आरोपियों नीतीश कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव धनाना-2, जिला भिवानी हरियाणा और लवप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी गांव बोहा, तहसील बुडलाडा, जिला मानसा, पंजाब ने सुनियोजित ढंग से लगभग 20.35 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों से अपील है कि वह नौकरी दिलाने के नाम पर किसी को भी पैसे न दें और ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें। सतर्कता ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे मजबूत उपाय है।