
बढार से झनिक्कर वाया कैहरवीं दिम्मी सड़क का एफडीआर तकनीक से बनाने का काम शुरू
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के तहत बढार से झनिक्कर वाया कैहरवीं सड़क फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर ) तकनीक से बनाने का कार्य लोक व निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग भोरंज उपमंडल के अधिशाषी अभियंता केके भारद्वाज की अगुवाई में सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभियंता एवं निर्माण एजेंसी ने सड़क को पक्का करने के कार्य की शुरुआत की। इससे पहले जल शक्ति विभाग की पेयजल पाइपों को और गहराई तक दबाने का कार्य शुरू किया गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है।
सुधरेगी सड़क की दशा
बढार से झनिक्कर वाया कैहरवीं दिम्मी सड़क को एफडीआर तकनीक से बनाने का प्रपोजल तैयार किया जिसके लिए तीन फुट तक इस सड़क पर खुदाई की गई है। इस रूट पर बसों का चलना शुरू हो गया है, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों को अभी परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। विधायक सुरेश कुमार ने भोरंज उपमंडल की सड़कों का चौड़ीकरण और एंबुलेंस योग्य सड़क हर गांव तक पहुंचाने के लिए कार्य शुरू करवाया है। सड़कों के लिए बीते दो वर्षों में भोरंज क्षेत्र में सड़क सुधार व निर्माण पर लगभग 250 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: वन विभाग इतनी सड़कों के नियमितिकरण के लिए कोर्ट में दायर करेगा समीक्षा याचिका
बुधवार से शुरू हुआ काम : केके भारद्वाज
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि सड़क को नई तकनीक से बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए मशीनरी पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पाइपें बदलने का कार्य पूरा हो गया है। बुधवार से बढार से कैहरवीं सड़क को एफडीआर तकनीक से तैयार किया जा रहा है। इस सड़क को जितना जल्द होगा तैयार करवाने की कोशिश की जाएगी।