
आंगनबाड़ी केंद्र टपरे में विभागीय योजनाओं पर बैठक आयोजित
पोल खोल न्यूज़। टपरे/ टौणी देवी / हमीरपुर
आंगनबाड़ी केंद्र टपरे में आज ALMSC और CBE की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता गुलेरिया ने की। बैठक में सभी उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें:महाविद्यालय सुजानपुर में डॉ सुरेश कुमार 28 वर्ष के सकुशल कार्यकाल के बाद हुए सेवानिवृत
इस अवसर पर आशा वर्कर सुना देवी द्वारा बच्चों और माताओं को ORS घोल व जिंक की गोलियों का वितरण किया गया। साथ ही सभी लाभार्थियों का फेस ऑथेंटिकेशन किया गया, जिसके बाद उन्हें पूरक पोषाहार वितरित किया गया।
बैठक का उद्देश्य समुदाय को पोषण और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उनका लाभ सुनिश्चित करना रहा।