
मसलाणा गांव के छात्र कार्तिकेय ने शेयर मूल्यों व आईपीओ कार्यक्षमता पर पुस्तक लिख कर रचा इतिहास
पोल खोल न्यूज़ | बड़सर/हमीरपुर
बड़सर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ग्यारह ग्रां हरसौर के गांव मसलाणा कलां के कार्तिकेय शर्मा ने शिक्षा एवं तकनीकी शोध के क्षेत्र में एक पुस्तक लिख कर नया इतिहास रचा है। कार्तिकेय शर्मा जो वर्तमान में ग्रेटर नोएडा स्थित प्रतिष्ठित जीएल बजाज कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट में एमसीए के अंतिम वर्ष के छात्र हैं ने अपनी यह पहली पुस्तक एनालाईजिंग एंड अप्लाईंग फाईनेशियल प्रीडिक्शिन सिस्टम फार शेयर प्राइजिज एंड आईपीओ परफॉरमेंस का अमेजन किंडल पर सफलतापूर्वक प्रकाशन हुआ है। इस पुस्तक की कीमत पांच $5ण्00 अमेरिकी डॉलर है।
कार्तिकेय शर्मा मसलाणा कलां गांव के रवि शर्मा व रेखा शर्मा के पुत्र हैं जो वर्तमान में एमसीए कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्रकाशित पुस्तक एमसीए के मुख्य प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें उन्होंने शेयर बाजार और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम प्रदर्शन की भविष्यवाणी प्रणाली को विश्लेषण और व्यावहारिक उपयोग प्रस्तुत किया है। उनके मार्गदर्शक डॉ बिश्वजीत पांडेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए वेदों का हवाला दिया और कहा कि ,विद्या और परिश्रम के द्वारा ही व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। कार्तिकेय ने अथक परिश्रम और समर्पण के साथ जो कार्य किया है वह युवा शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।
ये भी पढ़ें: पंचायत समितियों के वार्डों के सीमांकन के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त, उपायुक्त ने जारी किए आदेश
वहीं उनके सहमार्गदर्शक डॉ विक्की चौहान ने भी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्तिकेय को तकनीकी समझ के साथ शेयर बाजार की भी गहरी समझ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में वह कारपोरेट जगत खासकर शेयर मार्केट क्षेत्र में एक उज्जवल भविष्य बनाएगा। कार्तिकेय शर्मा ने अपनी पुस्तक के माध्यम से न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि यदि सही मार्गदर्शन और परिश्रम हो तो युवा किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने भविष्य में और भी विषयों पर शोध पूर्ण पुस्तकें लिखने की इच्छा जताई है। साथ ही वे अपने इस ई बुक को जल्द ही पेपरबैक संस्करण में भी प्रकाशित करने की योजना बना रहे हैं ताकि अधिक से अधिक से पाठक उनके शोध का लाभ उठा सकें।
कार्तिकेय की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, ग्राम व पंचायत वासियों, शिक्षकों व मित्रों में खुशी की लहर है तथा इन्होंने उसे शुभकामनाएं दी हें। हमीरपुर जिले व बड़सर उपमंडल के भी यह एक गर्व का क्षण है कि यहां के युवा ने राष्ट्ीय और अंतर्राष्ट्ीय मंचों पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इस खबर के बारे में यदि कोई और जानकारी आपेक्षित हो तो कार्तिकेय के पिता रवि शर्मा के मोबाइल नंबर 9818580713 पर संपर्क कर सकते हैं। आग्रह है कि इसे जरूर अपने लोकप्रिय पत्र में स्थान दें व अपने अन्य सहयोगियों को भी अग्रेशित कर दें।