
हमें अपनी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व है : अर्चना चौहान
रजनीश शर्मा । हमीरपुर

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर देश भर में जश्न का माहौल है। भाजपा जिला हमीरपुर महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को भारतीय सेना ने घर में घुस कर सबक सिखाया हैं।
उन्होंने कहा किऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर कोई भारतीय सेना के पराक्रम की सरहाना कर रहा है। सेना के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है।
