पोल खोल न्यूज़ डेस्क। शिमला
न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2023 के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा ई-कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें पर्सनेलिटी टेस्ट 28 नवंबर से एक दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: स्पीति दौरे के दूसरे दिन विधायक ने किया लाखों रुपए से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास
बता दें कि लोक सेवा आयोग की ओर से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के साथ ई-कॉल लेटर डाउनलोड करें और बताई गई तारीख और समय पर आए। इसके अलावा किसी भी अन्य माध्यम से अलग-अलग उम्मीदवारों को अलग से कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।