
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर बनेगा ओवरब्रिज, इतनी धनराशि होगी खर्च
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
मंडी के कीतरपुर-मनाली फोरलेन का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है, लेकिन इस फोरलेन के किनारों पर बसे लोगों को इसे पैदल आर-पार करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। अभी तक लोग जान जोखिम में डालकर सरपट दौड़ती गाड़ियों के बीच इस फोरलेन को पैदल क्रॉस करते आ रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई ने कीतरपुर से मनाली तक 27 फुट ओवर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसपर 22 करोड़ की धनराशि को खर्च किया जा रहा है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वरूण चारी ने बताया कि ‘पहले चरण में कीरतपुर से मनाली तक 18 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस पर 15 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। ये काम प्रगति पर है और इसमें से अधिकतर फुट ओवर ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में भी है। कुछ स्थानों पर बिजली की तारें बाधा बन रही हैं, जिन्हें हटाने के लिए विद्युत विभाग को लिख दिया गया है। तारें हटते ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बिलासपुर जिला में 9 नए फुट ओवर ब्रिज बनाने का टेंडर एनएचएआई की तरफ से लगा दिया गया है। इसकी लागत 7 करोड़ है. टेंडर अवार्ड होते ही इस कार्य को भी शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हिमाचल : एक सप्ताह में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बरसे बादल
आपको बता दें कि कीतरपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट को कीतरपुर से मंडी तक और औट से कुल्लू तक यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है। मंडी से औट तक के अधिकतर भाग का कार्य अभी प्रगति पर है। इसमें से भी कुछ स्थानों पर फोरलेन और टनलों को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है, लेकिन बाकी काम भी अभी जारी। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस फोरलेन के किनारों पर बसी आबादी को अभी तक फुट ओवर ब्रिज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी, जिसे बनाने की दिशा में अब काम किया जा रहा है।