
चोटियों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में चढ़ा पारा, जानें कैसा रहेगा मौसम
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल की ऊंची चोटियों पर मंंगलवार दोपहर को फिर बर्फबारी हुई। कुल्लू के ढालपुर में अंधड़ चला। राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहने के साथ्ज्ञ धूप खिली। मैदानी जिलों के पारे में चार डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है। उधर, प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को भी मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। अन्य जगह धूप खिली रहने की संभावना है।
लाहौल की ऊंची चोटियों पर मंगलवार दोपहर बाद बर्फबारी हुई। लाहौल के सेवन सिस्टर पीक, ड्रिल्बू पीक, गंगस्टंग चोटी समेत रोहतांग और बारालाचा दर्रा में बर्फबारी हुई। घाटी के रिहायशी इलाकों में बारिश होने से कृषि कार्य प्रभावित हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का दाैर 19 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।
ये भी पढ़ें: किसानों को अब इतने पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली, अधिसूचना जारी
बुधवार और वीरवार को पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की बारिश होने की संभावना है। 16 से 19 मई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
वहीं, 431 किलोमीटर लंबी सामरिक महत्व की मनाली-लेह सड़क पर मंगलवार से बर्फ की कई फीट ऊंची दीवारों के बीच से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब पर्यटक भी इसी मार्ग पर दारचा से बारालाचा व सरचू होकर लेह व लद्दाख जा सकेंगे। पहले सैलानियों को दारचा से वाया जांस्कर जाना पड़ रहा था। इससे लाहौल के पर्यटन को भी पंख लगेंगे। मंगलवार को मनाली की तरफ से बड़ी संख्या छोटे वाहन लेह के लिए रवाना हुए। वहीं सेना के भी कई वाहन राशन लेकर लेह की तरफ रवाना हो गए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मई के पहले दो सप्ताह में सामान्य से 18 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। एक से 13 मई की अवधि के लिए 28.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 34.1 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 208 फीसदी, चंबा में 19, हमीरपुर में 157, कांगड़ा में 66, मंडी में 69, शिमला में 62, सिरमाैर में 291, सोलन में 216 और ऊना में 37 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं किन्नाैर में सामान्य से 81 फीसदी, कुल्लू में 35 और लाहाैल-स्पीति में 36 फीसदी कम बारिश हुई।