
Himachal : बारहवीं के तीन, दसवीं के नौ विषयों की होगी विशेष परीक्षा
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला 27 मई को विशेष परीक्षाओं का आयोजन करेगा। जिसमें 12वीं कक्षा के तीन, और 10वीं कक्षा की नौ विषयों की परीक्षाएं होंगी। शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस दौरान खराब मौसम और अन्य कई कारणों से कुछ अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा देने से वंचित हो गए थे। परीक्षार्थियों का एक वर्ष बर्बाद न हो, इसके लिए बोर्ड ने विशेष परीक्षा के आयोजन की बात कही थी। अब विद्यार्थियों की परीक्षाएं 27 मई से छह जून तक प्रात: 8:45 बजे से 12 बजे तक आयोजित होंगी। 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा 25 मई, आर्ट की 28, मैथ की 30 और हिंदी की 31 मई को होगी।
वहीं, सोशल साइंस की दो जून, संस्कृत की छह, साइंस की चार, आईईएस की पांच और कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा छह जून को होगी। दूसरी ओर 12वीं कक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा 27 मई, केमिस्ट्री की 28 और कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा 30 मई को होगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थियों की विशेष परीक्षाओं का आयोजन उनके विद्यालयों के तहत बनाए गए परीक्षा केंद्रों में होगा।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में पर्यटन ने फिर पकड़ी रफ्तार, विश्व धरोहर ट्रैक पर ट्रेनें पैक
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की पार्ट-1 और पार्ट-2 की री-अपीयर परीक्षाओं के लिए भी डेटशीट जारी की है। डेटशीट के अनुसार, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2023-25 की री-अपीयर की परीक्षाएं तीन से 18 जून तक सुबह 10 से एक बजे तक होंगी। वहीं, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2022-24 की री-अपीयर की परीक्षाएं 3 से 17 जून तक सुबह 10 से एक बजे तक होंगी।