
एनएच निर्माण कार्य में नहीं हो रहा सुधार, धांधली के आरोप, सरकाघाट में विभिन्न संगठनों ने बोला हल्ला
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हिमाचल किसान सभा, एनएच प्रभावित संघर्ष समिति, चोलथरा व्यापार मंडल, नागरिक सभा सरकाघाट एनएच 03 की निर्माण कंपनी के खिलाफ सरकाघाट में हल्ला बोला । एनएच निर्माण कार्य में सुधार न होने की सूरत पर विभिन्न संगठनों में मोर्चा खोला हुआ है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, सभा के अध्यक्ष रणताज राणा, दिनेश काकू, संघर्ष समिति के पूर्ण चंद पराशर, अमृत लाल, चोलथरा व्यापार मंडल के रिखी राम बन्याल, नागरिक सभा के विजय कौशल और बीडी शर्मा ने कहा कि हमीरपुर से सरकाघाट वाया धर्मपुर कोटली मंडी के लिए एनएच निर्माण कार्य पिछले तीन साल से चल रहा है। निर्माण कंपनी की तरफ से काम बेहद धीमी गति से मनमर्जी के अनुसार किया जा रहा है। अवाहदेवी से पाड़च्छू यूनिट वन में दो चार दिन काम करने के बाद कई महीने काम बंद रहता है। कंपनी के अधिकारी भी नदारद रहते हैं।
ये भी पढ़ें:कुल्लू : खाई से नीचे गिरी कार, 19 साल के युवक की मौत
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम सरकाघाट ने दो मई को समीक्षा बैठक में कई तरह के कार्य करने के निर्देश कंपनी को दिए थे, लेकिन कुछ जगह एक दो दिन काम के बाद सब ठप है। बरसात आने वाली है। कंपनी ने पाड़च्छू में गासियां खड्ड पर अवैध डंपिंग की हुई है। अवैध ब्लास्टिंग से 16 घरों को हुए नुकसान का मुआवजा तक नहीं दिया गया है। इस तरह की अनियमितताओं समेत अन्य मांगों को लेकर ही 20 मई को प्रदर्शन किया गया। हिमाचल किसान सभा ने इस कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कोर्ट में मामला दर्ज करने का भी निर्णय लिया है। कंपनी स्थानीय युवकों को निर्धारित शर्तों के अनुसार रोजगार नहीं दे रही है। कंपनी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भी रातोंरात घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय कंपनी की गाड़ियां रोकी जाएंगी।
एसडीएम न मिल पाई
उधर एस डी एम सरकाघाट को ज्ञापन सौंपने आई जनता को काफी देर इंतजार करना पड़ा क्योंकि एस डी एम कार्यालय में मौजूद नहीं थी। वह फील्ड में किसी जरूरी कार्य के लिए गई हुई थी।