
हिमाचल : इस दिन तक जारी रहेगी बारिश, छह जिलों में दो दिन अंधड़-ओलावृष्टि का अलर्ट
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दाैर लगातार एक सप्ताह तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। माैसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमाैर जिले में अंधड़-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज शिमला में भी हल्के बाद छाए हुए हैं। उधर, सोमवार को 13 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों में 2 जून तक बारिश जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 27 मई को राज्य के मध्य पर्वतीय कुछ क्षेत्रों और ऊंचे पर्वतीय, निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 से 30 मई को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है। 31 मई से 2 जून तक राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
तापमान में आएगा ये बदलाव
वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।