
जयराम ठाकुर IPS संग मारपीट पर चुप क्यों, रामस्वरूप की मौत पर CBI जांच से क्यों बचती रही BJP: सुमन भारती
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
पूरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में जब उनके काफिले में उनके सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा एक आईपीएस अधिकारी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया था, तब उन्होंने इस मामले में क्या कार्यवाही की थी। इसकी जानकारी प्रदेश की जनता को दी जाए। यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने मीडिया से बात करते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विमल नेगी के मामले में पूरी पात्रता से जांच करवा रही है। इसमें कहीं कोई रुकावट नहीं है, भाजपा इस मुद्दे पर सिर्फ छोटी राजनीति कर रही है।
ये भी पढ़ें:102 व 108 कर्मचारी यूनियन (संबंधित सीटू) ने अपनी मांगों को लेकर की हड़ताल
भारती ने कहा कि भाजपा के मंडी से सांसद रहे रामस्वरूप शर्मा की मौत किन कर्म से हुई थी इस पर से पर्दा आज तक नहीं उठ पाया है, इसकी जांच तत्कालीन भाजपा सरकार ने क्यों नहीं करवाई थी जबकि रामस्वरूप शर्मा का परिवार इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग करते हैं और बाकायदा प्रधानमंत्री को भी उन्होंने जांच करवाने को लेकर पत्र लिखा था लेकिन भाजपा नेता इस मामले पर चुप क्यों हो जाते हैं प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग है। यही वजह है कि हाल ही में जहां पर भी कानून का उल्लंघन हुआ है। वहां मुख्यमंत्री ने डीजीपी अतिरिक्त मुख्य सचिव और एसपी तक पर कड़ी कार्रवाई की है, इसमें कहीं कोई चूक नहीं हुई है जो अधिकारी गलत करेंगे उन पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।