रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कभी मेवा के नाम से पहचाने जाने वाला भोरंज विधानसभा क्षेत्र अब शीघ्र ही कई सुविधाओं से लैस होगा। भोरंज के शंभू ताल में नया बस अड्डा, नया सब जज कोर्ट और जाहि में बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया शीघ्र अस्तित्व में आने वाला है। यह बात भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भोरंज क्षेत्र में बड़ा होटल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जायेगा। सुरेश कुमार ने कहा कि बस्सी चौक पर बस अड्डे के लिए पर्याप्त जगह न होने के कारण अब इसे बस्सी चौक के साथ ही शंभू ताल में बनाए जाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। भोरंज में नया सब जज कोर्ट खोलने के लिए हाईकोर्ट की टीम ने दौरा किया है। विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का कार्य शुरू है। हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूल जिनमे स्मार्ट क्लास रूम, ऑनलाइन लाइब्रेरी और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। एक सवाल के जबाव में विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार से आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है। केंद्र से विशेष बार्थिक और आपदा पैकेज अभी तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमीरपुर सहित प्रदेश की चारों संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस तैयारी से उतर रही है। जनता बदलाव चाह रही है नतीजे चौकाने वाले होंगे।