
पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिक कल्याण सभा में उठाए पे फिक्सेशन और ट्रांसफर पॉलिसी जैसे अहम मुद्दे
पोल खोल न्यूज़ | सुंदरनगर/ मंडी
मंडी जिला के सुंदर नगर में पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों की कल्याण सभा (रीवा)की वार्षिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता रीवा के प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार शर्मा ने की ।इस वार्षिक मीटिंग में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के रीवा के सदस्य शामिल हुए। इस मीटिंग में रीवा के सदस्यों ने प्रेसिडेंट के सामने पुनः रोजगार प्राप्त एक्स सर्विसमैन के विभिन्न मुद्दों को रखा जिसमें पे फिक्सेशन ,एचपीएस में नंबर का चांसेस, जे ओ ए आई टी को प्रोविशन के बाद पे फिक्सेशन, ट्रांसफर पॉलिसी में पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों को रिलैक्सेशन आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:पञ्च परिवर्तन से समाज परिवर्तन के कार्य में लगें स्वयंसेवक: डॉ० मोहन भागवत
प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि वह रीवा की सभी जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और इनको मनवाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।इस मीटिंग में एग्जीक्यूटिव के सदस्य चमन शर्मा , बाबूराम, नरेश कुमार राणा , कमलेश्वर सिंह, राजकुमार , जगदीश कुमार , मनोहर सिंह, मनकोटिया , पंकज डडवाल शामिल हुए। इसमें सभी जिलों के प्रेसिडेंट अशोक महलवाल , भागमल, सुखविंदर , के के चौहान, धर्म पाल, रविन्द्र कंवर इत्यादि मौजूद रहे।