
गब्बा में मकान का डंगा गिरा, 8 लाख रुपए का नुकसान
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भारी बरसात के चलते ग्राम पंचायत टपरे के गब्बा गांव में एक मकान का डंगा गिर गया। इससे करीब आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी ने जाकर नुकसान का जायजा लिया । राजेश ठाकुर पुत्र नेकराम ने बताया कि डंगा गिरने से पूरे मकान को खतरा पैदा हो गया है।
आपको बता दें कि राजेश ठाकुर हमीरपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं तथा लोगों की समस्याओं और दिक्कतों को लेकर अक्सर प्रशासन और सरकार तक बात रखते हैं और समस्याओं को हल भी करवाते हैं। उन्होंने भारी बरसात के चलते लोगों को सतर्क रहने तथा खतरनाक स्पॉट पर न जाने की सलाह दी है।