
कोल्हूसिद्ध में मलबे से बर्बाद हुए पीपल बड़ के टियाले, ग्रामीणों ने जताया विरोध , निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर को घेरा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
एनएच निर्माण कंपनी द्वारा टोणी देवी के नजदीक कोल्हूसिद्ध मंदिर के पास की गई अवैध डंपिंग के कारण बर्बाद हुए पीपल और बड़ के टियाले देख लोग आक्रोशित हो उठे। शनिवार को बारी गांव के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे नंबर 03 निर्माण कर रही कंपनी के सुपरवाइजर को मौके पर बुलाया और उनका घेराव किया। ग्रामीणों जयराज चौहान, देश राज चौहान , राकेश कुमार , लवली ,विक्की, अर्चना चौहान, तानो देवी, मीरा, बंसला, रीनू, परवीन इत्यादि का कहना है कि कोल्हूसिद्ध मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है लेकिन निर्माण कंपनी लगातार इस तरफ मलबा फेंक इसे बर्बाद करने पर तुली है।
ये भी पढें: Kullu : सरकारी स्कूल के चपरासी ने छात्राओं से की छेड़छाड़, मामला दर्ज
अर्चना चौहान ने कहा कि निर्माण कम्पनी को शीघ्र मलबा उठाने तथा मंदिर की तरफ पानी का बहाव रोकने का अल्टीमेटम दे दिया गया है। पुजारी रघुबीर सिंह चौहान ने कहा कि पहले भी निर्माण कंपनी की लापरवाही से मंदिर को नुकसान पहुंचा है । अब दोबारा मंदिर के आसपास मलबा फेंक शौचालय, टियाले बर्बाद कर दिए हैं। ग्रामीण देशराज चौहान ने कहा कि दो दिन के अंदर अगर निर्माण कंपनी हरकत में न आई तो ग्रामीण एसपी हमीरपुर और डीएफओ हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंप कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे कहेंगे।
इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर आर्यन शर्मा ने कहा कि आज ही कोल्हू सिद्ध मंदिर के पास पड़े मलबे को हटा लिया जाएगा। पीपल और बड़ के पेड़ों को बचाने के प्रयास होंगे।