
हिमाचल के सात जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई उड़ानें रद्द
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में सोमवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में ऑरेंज और चंबा, कुल्लू व शिमला के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को सोलन, सिरमौर और बुधवार को ऊना व बिलासपुर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। बाकी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
खराब मौसम के कारण रविवार को कांगड़ा, कुल्लू और शिमला हवाईअड्डे पर एक भी उड़ान नहीं हुई। धुंध के कारण उचित दृश्यता न होने के कारण उड़ानों को रद्द कर दिया गया। वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिमला, कांगड़ा समेत कई जिलों में रविवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी भी करीब 142 सड़कें, 26 ट्रांसफार्मर और पेयजल आपूर्ति की 40 परियोजनाएं बाधित हैं। हमीरपुर में दोपहर को हल्की बारिश हुई। प्रदेश में इस मानसून सीजन में बादल फटने, भारी बारिश और भूस्खलन से अब तक 125 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 215 लोग घायल हुए हैं। 35 लापता हैं।
वहीं, अब तक बरसात में कुल नुकसान 1235.74 करोड़ रुपये का हो चुका है। रविवार सुबह पौंग बांध का जलस्तर 1330.25 फीट आंका गया है। यह खतरे के निशान से 60 फीट दूर है।