
एनएच 03 का टौणी देवी तहसील भवन के पास बना नया बाईपास बड़ी चट्टानें गिरने से बंद हुआ
पुराने उहल चौक से ट्रैफिक डायवर्ट
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
टौणी देवी के तहसील भवन के पास बना एनएच 03 का नया बाई पास बड़ी चट्टानें गिरने से बंद हो गया है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बड़े धमाके के साथ टनों के हिसाब से बड़ी चट्टानें अचानक एनएच पर आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस वक्त कोई वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था। घटना के बाद सारा ट्रैफिक पुराने उहल चौक जिसकी हालत पहले ही खस्ता हो चुकी है, से गुजारा जा रहा है। उधर उहल कक्कड़ की तरफ से आने वाली बसों तथा बड़ी गाड़ियों को टौणी देवी जंक्शन से ही प्राइमरी स्कूल से होकर हमीरपुर के लिए मोड दिया गया है।
निजी रास्ते का हो रहा था निर्माण
जिस स्थान पर बड़ी चट्टानें गिरी है उस स्थान पर निजी रास्ते के लिए पहाड़ी का कटान हो रहा था। निर्माण कंपनी का मानना है कि यह कटान आरओडब्ल्यू ( अधिगृहित भूमि ) पर अवैज्ञानिक तरीके से हुआ। इस बारे न तो भू मालिक को रोका गया और न ही कोई नोटिस दिया गया।
ये भी पढ़ें: ढांगू में बनी रेलवे पुल की गिरी रिटेनिंग वॉल, ऊपर गुजर रही थी यात्रियों से भरी ट्रेन
पुराने उहल चौक सड़क की हालत खस्ता
अब नया बाईपास बंद होने के कारण सारा ट्रैफिक पुराने उहल चौक से होकर गुजारा जा रहा है। सड़क की हालत खस्ता होने के कारण यहां जाम लग रहा है। पुराने उहल चौक वाली सड़क को सुधारने का मामला सांसद अनुराग ठाकुर तक भी पहुंचा लेकिन हालात नहीं बदले। अब वहीं पुराना उहल चौक रोड ही काम आ रहा है। उधर हाइवे इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि शीघ्र ही बड़ी मशीन भेज बाईपास से मलबा हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। शाम तक मलबा हटा दिया जाएगा।