
थुनाग : पत्रकार लीलाधर चौहान को मातृशोक, आईजीएमसी में ली अंतिम सांस , मौत के बाद हस्पताल में हंगामा, सराज त्रासदी पीड़ितों ने जताया गहरा शोक
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
सराज त्रासदी में लोगों की मदद में सबसे आगे रहने वाले पत्रकार लीलाधर चौहान की माता का आईजीएमसी शिमला में निधन हो गया है। लीलाधर चौहान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि “मेरी प्रिय माताजी अब इस दुनिया में नहीं रही”।
उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी मां की मौत हुई है। इलाज के दौरान ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर देकर रखा, तुरंत ट्रीटमेंट नहीं मिला,,, एक-एक डॉक्टर के पास अपनी माता के लिए भीख मांगी,,,,, इमरजेंसी के सभी डॉक्टर इधर-उधर टालमटोल करने लगे,,, लगभग एक घंटा मैं ,मेरा भाई ,मेरी बहन, मेरी पत्नी इधर-उधर भटकते रहे ,,, मगर अफसोस जिन दो डॉक्टरों के जिम्मे मेरी माता जी का ट्रीटमेंट था वो दोनों डॉक्टर मुझे देखते रहे ,,मेरे पास से घूमते गए,,,इधर-उधर दौड़ते रहे,,,। जब मैं वीडियो बनाया उसके काफी देर बाद ट्रीटमेंट शुरू होगा मगर तब तक देरी हो गई थी,,,। ” इस दौरान स्टाफ ने काफी हंगामा किया और लीलाधर चौहान को धक्के भी मारे गए।
ये भी पढ़ें: एक मां ने खुद पुलिस को फोन कर बेटे को सलाखों के पीछे भेजने की लगाई गुहार
आपको बता दें कि लीलाधर वही इंसान है जिनकी सराज त्रासदी में अपनी गौशाला और सेब का बगीचा तबाह हो गया लेकिन करीब 18 दिन तक वह सराज घाटी के लोगों के बीच रह ग्राउंड रिपोर्टिंग कर प्रशासन और सरकार को वास्तविक स्थिति बताते रहे। गत दिनों इनकी मां अचानक बीमार हो गई। उन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह आईजीएमसी में निधन हो गया। पोल खोल न्यूज परिवार तथा हमारे लाखों दर्शकों ने लीलाधर चौहान की माता के निधन पर शोक जताया है।