
स्कूल शिक्षा निदेशालय को जानकारी दिए बिना नहीं होंगे शैक्षिक भ्रमण और प्रशिक्षण
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
समग्र शिक्षा, डाइट और एससीईआरटी सोलन की ओर से अपने स्तर पर किए जा रहे आयोजनों पर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। वहीं, वीरवार को सभी संबंधित अधिकारियों को जारी पत्र में स्कूल शिक्षा निदेशालय को शैक्षिक भ्रमण और प्रशिक्षण की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने 15 दिन पहले जानकारी साझा करने का पत्र जारी किया है।
शैक्षणिक संवर्धन गतिविधियों के लिए बेहतर समन्वय, अभिलेख-संरक्षण और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए यह नई व्यवस्था की गई है। इसके तहत शिक्षा निदेशालय ने सभी संबद्ध संस्थानों को छात्रों और कर्मचारियों के लिए आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, शैक्षिक भ्रमणों और अनुभव भ्रमणों की पूर्व सूचना देने के लिए परामर्श पत्र जारी किया है। राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा), एससीईआरटी सोलन के प्रधानाचार्य और हिमाचल प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) के प्रधानाचार्यों को जारी पत्र में कहा गया कि ऐसी गतिविधियों के आयोजन से पहले निदेशालय के साथ व्यवस्थित और समय पर संवाद किया जाए।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज भी कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
वहीं, शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि कुछ समय से यह देखा गया है कि कई संस्थान प्रमुख निदेशालय को सूचित किए बिना, राज्य के भीतर और बाहर, विभिन्न शिक्षक विकास कार्यक्रम और छात्र भ्रमण आयोजित कर रहे हैं। इससे इन पहलों की निगरानी, समन्वय और आवश्यक सहायता प्रदान करने में चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए सभी संबंधित संस्थानों को अब निदेशालय के गुणवत्ता प्रकोष्ठ को qualitycellhq@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से प्रस्तावित कार्यक्रमों की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सूचना गतिविधि की निर्धारित तिथि से कम से कम 15 दिन पहले प्रदान की जानी चाहिए।