
सराज त्रासदी : ढांगू के पूर्व सैनिक पंडित बख्शी राम ने दान किए 11 हजार रुपए, पोल खोल न्यूज पर लगातार बढ़ रहा लोगों का भरोसा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
सदी की सबसे भीषण त्रासदी झेल रहे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की सराज घाटी के हजारों बेघर हुए लोगों के प्रति हमीरपुर जिला के बमसन तहसील के बारी मंदिर का इलाका भी मदद के लिए लगातार आगे आया है।ढांगू गांव के पूर्व सैनिक पंडित बख्शी राम ने आपदा पीड़ितों के लिए 11 हजार रुपए की दानराशि पोल खोल न्यूज कार्यालय में आकर दान की है। इसी के साथ पोल खोल न्यूज कार्यालय में राहत राशि व राहत सामग्री जमा होना शुरू हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले रिटायर्ड हेड टीचर अशोक कुमार शर्मा पोल खोल न्यूज कार्यालय में सराज त्रासदी के पीड़ितों के लिए 25 हजार रुपए तथा महिला मंडल बारी ने 21 हजार 451 रुपए दान राशि के रूप में जमा करवाए हैं। अपने संदेश में पंडित बख्शी राम ने कहा कि लोगों को बढ़ चढ़ कर पीड़ितों की मदद को आगे आना चाहिए क्योंकि इनका सबकुछ कुदरत ने छीन लिया है।
वहीं आपको बता दें कि अब तक राहत सामग्री लेकर 3 गाड़ियां पोल खोल न्यूज कार्यालय से जा चुकी हैं। पहली गाड़ी में करीब 1.20 लाख रुपए , दूसरी गाड़ी में करीब एक लाख और तीसरी गाड़ी में करीब 80 हजार रुपए की राहत सामग्री थुनाग और लम्बा थाच में पीड़ितों तक पहुंचाई गई। बारी मंदिर स्थित पोल खोल न्यूज कार्यालय आपदा राहत सामग्री एकत्रित करने और भेजने के लिए दानी सज्जनों के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बना हुआ है। लोग विश्वास कर लाखों रुपए की राहत सामग्री यहां जमा करवा रहे हैं जिन्हें हमारी टीम सीधा पीड़ितों और प्रभावितों तक पहुंचा रही है। हमारी अगली दो गाड़ियां आपदा राशि और राहत सामग्री लेकर 10 अगस्त , 2025 रविवार को सुबह 6.30 बजे थुनाग , लम्बा थाच और जंजहेली के लिए शिव मंदिर बारी से रवाना हो रही है।
वहीं आपको बता दें कि अब तक राहत सामग्री लेकर 3 गाड़ियां पोल खोल न्यूज कार्यालय से जा चुकी हैं। पहली गाड़ी में करीब 1.20 लाख रुपए , दूसरी गाड़ी में करीब एक लाख और तीसरी गाड़ी में करीब 80 हजार रुपए की राहत सामग्री थुनाग और लम्बा थाच में पीड़ितों तक पहुंचाई गई। बारी मंदिर स्थित पोल खोल न्यूज कार्यालय आपदा राहत सामग्री एकत्रित करने और भेजने के लिए दानी सज्जनों के लिए सबसे विश्वसनीय स्थान बना हुआ है। लोग विश्वास कर लाखों रुपए की राहत सामग्री यहां जमा करवा रहे हैं जिन्हें हमारी टीम सीधा पीड़ितों और प्रभावितों तक पहुंचा रही है। हमारी अगली दो गाड़ियां आपदा राशि और राहत सामग्री लेकर 10 अगस्त , 2025 रविवार को सुबह 6.30 बजे थुनाग , लम्बा थाच और जंजहेली के लिए शिव मंदिर बारी से रवाना हो रही है।